गोरी त्वचा के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करने के 5 आसान तरीक़े

बेकिंग सोडा आपके किचन में पाई जानेवाली ऐसी चीज़ है, जिसमें अनेक ऐसी प्राॅपर्टीज है, जो आपके स्किन केयर के लिए इस्तेमाल में आती हैं। यह स्किन की पीएच लेवल को भी बनाए रखता है और स्किन को नर्म-मुलायम व चमकदार भी बनाता है। इसका इस्तेमाल स्किन वाइटेनिंग यानी गोरेपन के लिए भी किया जा सकता है। इस संबंध में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. निवेदिता दादू ने उपयोगी जानकारियां दीं।

Ref :- Meri Saheli

Schedule a Consultation
Recent Blog
View All