40 की उम्र में दिखेंगे 20 के अगर फॉलो करेंगे ये 9 टिप्स

उम्र के साथ हमारे स्किन में कई तरह के बदलाव होते है जैसे कोलेजन के प्रॉडक्शन में कमी आने लगती है, नैचुरल ऑयल और इलास्टिन में भी जाती है। यह स्किन को और ज्यादा ड्राई बनाता है। 40 की उम्र के बाद रिंकल्स, फाईन लाइन्स और एज स्पॉट्स होने लगते है। Dermatologist Dr. Nivedita Dadu 40 के बाद कुछ जरूरी स्किनकेयर टिप्स के बारे में बता रही हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपकी स्किन फर्म हो जाएगी। आइए जानते हैं सर्दियों के लिए कुछ स्पेशल टिप्स के बारे में।

Ref:  TheHealthSite

Schedule a Consultation
Recent Blog
View All