Hair Care Tips: बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए ये 7 नेचुरल ऑयल अपनाएं

सर्दियों में स्कैल्प में ड्राईनेस की समस्या सबसे आम होती है। इन दिनों स्कैल्प ड्राई और फ्लेकी हो जाती है और बालों में डैंड्रफ की समस्या भी हो जाती है। डैंड्रफ से स्कैल्प में खुजली और इरीटेशन होने लगती है। इसलिए सर्दियों में अपने बालों में हमें ऐसे ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपके डैमेज बाल न केवल सही हो जाएंगे बल्कि यह आपके ड्राई स्कैल्प को भी राहत पहुंचाते हैं।

Ref:  Herzindagi

Schedule a Consultation
Recent Blog
View All