रंग खेले जाने से पहले बॉडी पर ओलिव आयल या कोकोनट का तेल लगाना ज़रूरी है। इसके बाद जितना चाहे रंग चेहरे पर लग जाये, स्किन पर कोई पक्का रंग नहीं चढ़ पाएगा और कोई फरक नहीं पड़ेगा। पढ़े यह आर्टिकल (Navbaharat Times) और बचाये अपनी त्वचा को केमिकल रंगो से।