फॉलो करें ये स्किनकेयर टिप्स और पाएं सॉफ्ट एंड स्मूथ स्किन

ऐसे कई कारण हैं जिनसे महिलाएं टेक्सचर्ड स्किन जैसी समस्या का शिकार होती हैं। कई बार अनेक मृत कोशिकाओं और केराटिनाइज्ड कोशिकाओं के जमा हो जाने से और त्वचा पर होने वाली खुजली के कारण भी इसकी मुलायमता पर असर पड़ता है। जिन लोगों को कभी मुंहासों/एक्ने हुए हों या अक्सर होते रहते हैं, उनकी त्वचा की सतह के नीचे छोटे-छोटे निशान बन जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए आप एक्सपर्ट के इन टिप्स का फॉलो कर सकते हैं।
पढ़िए यह आर्टिकल और जानिए कैसे पाएं टेक्सचरड त्वचा से छुटकारा।

Ref:  TheHealthSite

Schedule a Consultation
Recent Blog
View All