हाथों का कालापन दूर करने के लिए ये 5 टिप्‍स अपनाएं

चेहरे के साथ-साथ हमारे हाथ टैनिंग से प्रभावित होने वाले सबसे अहम हिस्से होते हैं क्योंकि हाथ सबसे ज्यादा सूरज के प्रभाव में आते हैं, जिससे सूरज की हानिकारक यूवी किरणें हमारे हाथों को टैन कर देती हैं। सूरज के प्रभाव में आने के चलते हमारी स्किन सबसे ज्यादा मेलानिन का उत्‍पादन करती है जो स्किन के कलर को डार्क और टैन कर देती है। इससे हाथों पर कालापन दिखाई देने लगता है और गर्मियों के मौसम में आप अपनी मनपसंद आउटफिट्स नहीं पहन पाती हैं।

Ref: Her Zindagi

Schedule a Consultation
Recent Blog
View All