आंखों के नीचे दिखने लगे हैं सफेद छोटे दाने, इन टिप्‍स से करें कम

आंखों के आस-पास की स्किन में कभी-कभी स्मॉल बंप्स हो जाते है, जिसे हम मिलिया भी कहते है। मिलिया केराटिन फिल्ड क्रिस्ट्स होते हैं जो स्किन के अंदर हो जाते हैं और स्किन की सतह पर वो पीले रंग के बंप्‍स दिखाई देते हैं। मिलिया की समस्‍या किसी भी उम्र के लोगों में हो सकती है। यह अक्सर तब होती है जब केराटिन जो स्किन के द्वारा पैदा किया जाने वाला महत्त्वपूर्ण पदार्थ है, स्किन के आउटर लेयर के स्किन में फंस जाता है। यह तब भी हो सकते हैं जब पसीना या अन्य तरह के पॉल्यूटेड पार्टिकल्स स्किन में बंद हो जाते हैं।

आप आंखों की नीचे की त्‍वचा में होने वाले स्मॉल बंप्स या मिलिया को ठीक करने के लिए आसान से उपाय अपना सकती हैं। इन टिप्‍स के बारे में हमें प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट और संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ. निवेदिता दादू के डर्मेटोलॉजी क्लिनिक की डॉक्‍टर निवेदिता दादू जी बता रही हैं।

Ref: Herzindagi

Schedule a Consultation
Recent Blog
View All