facebook
बच्चों के गाल पर रैशेज, बुखार, थकान हो सकते हैं 'फिफ्थ डिजीज' के संकेत, एक्सपर्ट से जानें क्या है ये बीमारी

बच्चों के गाल पर रैशेज, बुखार, थकान हो सकते हैं 'फिफ्थ डिजीज' के संकेत, एक्सपर्ट से जानें क्या है ये बीमारी

छोटे बच्चों में अक्सर कोई न कोई समस्या लगी ही रहती है। बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा इंफेक्शन्स का होता है। इसका कारण यह है कि बच्चों का इम्यून सिस्टम उनके आसपास के नए-नए प्रकार के वायरस और बैक्टीरिया से लड़ता रहता है, जिसके परिणाम स्वरूप वे जल्दी-जल्दी संक्रमणों का शिकार होते हैं। बच्चों में एक ऐसी ही वायरल बीमारी है फिफ्थ डिजीज (Fifth Disease) या स्लैप्ड चीक सिंड्रोम (Slapped Cheek Syndrome), जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

Ref:  Onlymyhealth