facebook
40 की उम्र के बाद भी लटकती त्‍वचा नहीं करेगी परेशान, कसाव के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

40 की उम्र के बाद भी लटकती त्‍वचा नहीं करेगी परेशान, कसाव के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

उम्र के साथ हमारे स्किन में कई तरह के बदलाव होते हैं जैसे कोलेजन के प्रोडक्शन में कमी आने लगती है, नेचुरल ऑयल और इलास्टिन में भी कमी आ जाती है। यह स्किन को और ज्यादा ड्राई बनाता है। 40 की उम्र के बाद रिंकल्स, फाइन लाइन्स और एज स्पॉट्स होने लगते हैं। 40 की उम्र के बाद अपनी स्किन को फर्म बनाए रखने के लिए आप एक्‍सपर्ट के बताए इन आसान टिप्स को आजमा सकती हैं।

Ref: Herzindagi